पति की हत्या के लिए 40 हजार की सुपारी

पत्नी ने रची खौफनाक साजिश, तलवार से गला काटा; धड़ रेलवे ट्रैक पर फेंका, सिर दफनाया

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक दिल दहला देने वाला हत्या का मामला सामने आया है, जहां प्रताड़ना और मारपीट से परेशान पत्नी ने अपने ही पति की हत्या के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलरों को 40 हजार रुपए की सुपारी दे दी।

वारदात को इतनी बेरहमी से अंजाम दिया गया कि सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएं। पत्नी ने पहले पति को शराब पिलाकर बेहोश कराया, फिर तलवार से उसका गला कटवाकर धड़ रेलवे ट्रैक पर फेंकवा दिया और सिर को अलग जगह दफना दिया। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में पत्नी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला हथबंद थाना क्षेत्र का है। 11 जनवरी 2026 की सुबह हथबंद–भाटापारा रेलवे लाइन पर सिर कटी लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था। पुलिस को रेलवे खंभा नंबर 771/23-25 के पास एक अज्ञात युवक का धड़ मिला था, जिसका गला धारदार हथियार से काटा गया था। शव के दाहिने हाथ की कलाई में अंग्रेजी में “G.K. JOSHI” लिखा था, जो पुलिस के लिए अहम सुराग बना।

लगातार जांच, मुनादी, सोशल मीडिया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार दिनों में शव की पहचान गैस कुमार जोशी (39), निवासी ग्राम भोथीडीह, जिला बेमेतरा के रूप में हुई। पहचान होते ही पुलिस ने उसकी पत्नी कुसुम जोशी (35) को हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर कुसुम टूट गई और उसने हत्या की साजिश रचने की बात कबूल कर ली।

पुलिस के अनुसार घरेलू विवाद और मारपीट से परेशान होकर कुसुम ने अपने मामा राजेश भारती की मदद से सुपारी किलर दारासिंह अनंत और करन अनंत से संपर्क किया। 40 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। 10 जनवरी की रात कुसुम पति को पार्टी के बहाने मामा के घर ले गई, जहां उसे खूब शराब पिलाई गई। नशे में धुत होने पर उसकी पिटाई कर बेहोश किया गया और फिर कार से रेलवे लाइन ले जाकर तलवार से गला काट दिया गया।

हत्या के बाद धड़ रेलवे ट्रैक पर फेंका गया और सिर ग्राम डिग्गी में गड्ढा खोदकर दबा दिया गया। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार, तलवार और अन्य सबूत बरामद कर लिए हैं। मामले की जांच जारी है।

Exit mobile version