इस तारीख को राजधानी में आएगी 30 सांसदों की कमेटी, इन अहम मुद्दों को लेकर मुख्य सचिव से करेंगे चर्चा

रायपुर। 16 जनवरी को 30 सांसदों की कमेटी रायपुर आने वाली है।  इस कमेटी में राज्यसभा, लोकसभा के 30 सांसद हैं, तो वहीं ST-SC कल्याणकारी कमेटी में 30 सांसद हैं।

बताया जा रहा है कि कमेटी के सदस्य मुख्य सचिव से चर्चा करेंगे। इस बीच ST-SC के लिए हुए कामों के साथ ही ST-SC की सामाजिक,आर्थिक स्थिति पर चर्चा होगी।

Exit mobile version