दिल्ली में लाल किले के पास कार में धमाका: 8 की मौत, 24 घायल, इलाके में मची अफरातफरी

दिल्ली। दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास सोमवार शाम करीब 6 बजकर 55 मिनट पर एक खड़ी कार में जोरदार धमाका हुआ। धमाके के बाद आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास खड़ी तीन और गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ गईं। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 से अधिक लोग घायल हैं। घायलों को तत्काल एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। फायर अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि धमाका सिलेंडर ब्लास्ट था या किसी विस्फोटक सामग्री से हुआ।

पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है। आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि घटना की असली वजह सामने आ सके। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास की दुकानों के शीशे टूट गए और लोगों में भगदड़ मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाके के बाद तेज आग की लपटें उठीं और लोग चीख-पुकार करते नजर आए। एक दुकानदार ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि वह तीन बार गिर पड़ा। दिल्ली पुलिस ने पूरे शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है और मुंबई सहित अन्य मेट्रो शहरों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है।

फिलहाल दिल्ली पुलिस, एनएसजी और फॉरेंसिक टीमें जांच में जुटी हैं। घटनास्थल से बरामद कार के मलबे की बारीकी से जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि धमाके के पीछे दुर्घटना थी या साजिश।

Exit mobile version