प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रशासन की ओर से जमकर तैयारियां की जा रही है. इसी क्रम में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए भी बड़े स्तर पर काम हो रहा है. सोमवार को एनडीआरएफ की टीम ने मॉक ड्रिल का आयोजन किया लेकिन इस दौरान हकीकत में ही हादसा हो गया. श्रद्धालुओं से भरी नाव नदी में पलट गई. जिसके बाद एनडीआरएफ के जवानों ने बिना देरी किए सभी को बचा लिया.
महाकुंभ में सोमवार को एनडीआरएफ की टीम जल में किसी आपदा की स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल कर रही थी. इसी दौरान संगम क्षेत्र में एक वास्तविक घटना घट गई. संगम क्षेत्र में अरैल घाट पर एक नाव तेज बहाव के भंवर में फंस गई. जिसके बाद नाव डूबने लगी और नाव पर सवार श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई. नाव पर महाराष्ट्र से आए 10 श्रद्धालु और दो नाविक सवार थे.