रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार आज राज्य में रह रहे पाकिस्तानी और बांग्लादेशी नागरिकों को लेकर बड़ा फैसला लेने जा रही है। मंत्रालय में गृह विभाग की समीक्षा बैठक चल रही है, जिसमें गृहमंत्री विजय शर्मा और पुलिस अधिकारी शामिल हैं। बैठक में यह तय होगा कि इन विदेशी नागरिकों पर क्या कार्रवाई की जाए।
गृह विभाग के अनुसार, पाकिस्तान से आए कुछ लोग मेडिकल, लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म वीजा पर यहां रह रहे हैं। इनमें कुछ संदिग्ध भी हैं, जिनकी जांच की जा रही है। ऐसे सभी मामलों की समीक्षा कर सरकार आगे की रणनीति तय करेगी। गृह मंत्री ने कहा कि, जो लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, उन्हें वापस जाना होगा। अगर वे तय समय में देश नहीं छोड़ते, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों को केंद्र सरकार ने राहत दी है।
हाल ही में पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आए कुछ हिंदू परिवार रायपुर पहुंचे हैं। इन्होंने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात कर भारत में बसने की मांग की है। इनका कहना है कि पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार होता है और वे भारत में सुरक्षित रहना चाहते हैं। भारत सरकार पहले ही पाकिस्तानी नागरिकों के 14 वीजा कैटेगरी में से 13 को रद्द कर चुकी है और उन्हें 29 अप्रैल तक भारत छोड़ने का निर्देश दिया गया है। मेडिकल वीजा वालों को मानवीय आधार पर दो दिन की और मोहलत दी गई है। सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि जिनके पास लॉन्ग टर्म वीजा है, उन्हें वापस नहीं भेजा जाएगा।