दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। एक गाँव के 90 ग्रामीणों को हिरासत में लेने के मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की 6 सदस्यीय टीम ने नड़पल्ली गाँव जाकर ग्रामीणों से मुलाक़ात की और पूरे घटना की जानकारी ली. जाँच दल के संयोजक लखेश्वर बघेल ने बीजापुर में पत्रवार्ता को संबोधित करते हुए घटना को दुखद बताया..बघेल ने आरोप लगाया कि सुबह 4 बजे 95 लोगों को घरों से निकालकर थाने लाना दुर्भाग्यजनक और गंभीर घटना है. बघेल ने छत्तीसगढ़ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से भाजपा की सरकार बनी है। तब से आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ गये हैं।
लखेश्वर बघेल ने आरोप लगाया कि 15 दिन पहले जिस महिला ने अपने दो पैर गँवाये हैं पुलिस उसी के बेटे को उठाकर ले आई। इससे बड़ी विडंबना क्या हो सकती है। भाजपा सरकार छ महीने के कार्यकाल में कथनी और करनी साफ़ दिखाई दे रही है।