बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रविवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। मस्तूरी थाना क्षेत्र के लिमतरा गांव का 13 वर्षीय बच्चा सूर्यांश बरगाह अपने दोस्त के साथ खेल रहा था। तभी उसके परिचित का मुंहबोला मामा आया और चॉकलेट-बिस्किट खिलाने के बहाने उसे बाइक पर ले गया। गतौरा के बटाही पुल के पास ले जाकर उसने अचानक बच्चे पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। खून से लथपथ बच्चे ने चालाकी दिखाते हुए मरने का नाटक किया, जिसके बाद आरोपी उसे झाड़ियों में फेंक कर भाग गया।
घायल बच्चा झाड़ियों से बाहर निकला और “बचाओ-बचाओ” की आवाज लगाने लगा। पास से गुजर रहे युवकों ने उसकी चीख सुनी और मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति बैग लेकर भाग रहा था, लेकिन पीछा करने पर भी वह हाथ नहीं आया। युवकों ने तुरंत डायल 112 को सूचना दी और खून से लथपथ बच्चे को अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में भर्ती सूर्यांश ने बताया कि उसका मामा पहले बिस्किट खिलाया और फिर अचानक पीछे से चाकू मारना शुरू कर दिया। उसने जान बचाने के लिए बेहोश होने का नाटक किया, जिससे आरोपी उसे मरा समझकर छोड़ भागा। पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावर की बाइक बरामद की। हालांकि अब तक आरोपी की पहचान और हमले की वजह सामने नहीं आई है। टीआई हरीश तांडेकर ने बताया कि बच्चा बोलने की स्थिति में नहीं है। होश आने के बाद ही हमले की सच्चाई सामने आ पाएगी। पुलिस बरामद बाइक के आधार पर हमलावर की तलाश में जुटी है।