करनाल। हरियाणा के करनाल में एक 10 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हुई है। बच्चे को कई कुत्तों ने घेर लिया और नोच खाया, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चा कटी पतंग को पकड़ने के लिए खेतों में गया था। वहां पर 10 से 12 कुत्तों ने उसे घेर लिया। जब बच्चा काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसको ढूंढने के लिए खेतों में पहुंचे। वहां पर कई कुत्ते, बच्चे को नोचते हुए मिले। कुत्तों ने बच्चे के सिर और टांगों को बुरी तरह से नोच डाला था।
पुलिस का बयान आया सामने
घरौंडा थाना पुलिस जांच अधिकारी तेजपाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। तमाम जानकारियां जुटाने के बाद बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। जांच अधिकारी ने बताया कि शेखपुरा खालसा गांव का 10 वर्षीय बच्चा पतंग ढूंढने के लिए खेतों की तरफ चला गया, जहां पर कुत्तों ने घेर कर उसे नोच डाला, जिससे बच्चे की मौत हो गई।