ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

नवा रायपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स क्लस्टर को बड़ी मजबूती, केंद्र से 22.50 करोड़ की पहली किश्त मंजूर

रायपुर। नवा रायपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स क्लस्टर को बड़ी मजबूती मिली है। केंद्र सरकार ने यहां प्रस्तावित कॉमन फैसिलिटी सेंटर (CFC) परियोजना के लिए 22.50 करोड़ रुपये की पहली किश्त स्वीकृत कर दी है। यह राशि इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) की माडिफाइड इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर्स (EMC 2.0) योजना के तहत दी गई है।

यह परियोजना नवा रायपुर अटल नगर के सेक्टर-22 में विकसित की जाएगी, जिसका क्रियान्वयन नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण (NRANVP) द्वारा किया जाएगा। परियोजना के मूल्यांकन और निगरानी की जिम्मेदारी सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (STPI) को सौंपी गई है। STPI की अनुशंसा के बाद ही केंद्र सरकार ने पहली किश्त जारी करने की मंजूरी दी है।

इस स्वीकृति से नवा रायपुर को इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग और आईटी हार्डवेयर हब के रूप में विकसित करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। कॉमन फैसिलिटी सेंटर के माध्यम से उद्योगों को साझा अधोसंरचना, आधुनिक तकनीकी सुविधाएं, परीक्षण प्रयोगशालाएं और नवाचार से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध होंगी। इससे निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसे छत्तीसगढ़ के औद्योगिक और तकनीकी विकास के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया’ के विजन को साकार करने में छत्तीसगढ़ तेजी से आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि यह परियोजना विकसित छत्तीसगढ़ और विकसित भारत @2047 के लक्ष्य को मजबूती प्रदान करेगी।

Related Articles

Back to top button