उधारी का पैसा वापस मांगने पर दोस्त का सिर कुचला: दुर्ग में 4 महीने पहले दिए रुपए को लेकर हिंसक हमला

दुर्ग। दुर्ग जिले के छावनी थाना क्षेत्र के सर्कुलर मार्केट कैंप-2 में शनिवार की रात पैसों के लेन-देन को लेकर एक युवक पर उसके दोस्त ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी शिवा कोसले (29) ने पत्थर से नीलकमल के सिर पर कई बार वार किया। गंभीर रूप से घायल नीलकमल को पहले निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, बाद में दुर्ग जिला अस्पताल रेफर किया गया। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना के बारे में नीलकमल के भाई ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि उनके भाई को पत्थर से हमला किया गया है। मौके पर पहुंचे तो नीलकमल खून से लथपथ पड़ा था। उसकी बहन ने बताया कि वह अकेला रहता था, परिवार में पहले ही बंटवारा हो चुका है और माता-पिता का निधन हो चुका है।
स्थानीय व्यापारी धनराज ने बताया कि सर्कुलर मार्केट इलाके में रात के समय लोग शराब पीते हैं और अक्सर विवाद हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर वे तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल ले गए। सिर पर पत्थर के वार से नीलकमल गंभीर रूप से घायल हुआ, उसका कान भी कट गया था।
पुलिस ने रात में आरोपी शिवा को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि चार महीने पहले नीलकमल ने आरोपी को 15 हजार रुपए उधार दिए थे। रात को दोनों साथ बैठे थे और शराब पी रहे थे। पैसों को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो हिंसक झगड़े में बदल गया।
नीलकमल के बड़े भाई ने बताया कि आरोपी शिवा पहले भी अपराध कर चुका है। पांच साल पहले उसने परिवार के एक सदस्य की हत्या की थी और तब भी इसी तरह वारदात को अंजाम दिया था।
फिलहाल घायल नीलकमल का इलाज दुर्ग जिला अस्पताल में जारी है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। यह घटना पैसों के विवाद और शराब के कारण दोस्ती में हिंसा का गंभीर उदाहरण बन गई है।



