StateNewsदेश - विदेश

शशि थरूर फिर कांग्रेस की स्ट्रेटेजिक मीटिंग से अनुपस्थित, मां के 90वें जन्मदिन में व्यस्त रहे

दिल्ली। कांग्रेस वर्किंग कमेटी के मेंबर और सांसद शशि थरूर ने 30 नवंबर को कांग्रेस के स्ट्रेटेजिक ग्रुप की जरूरी बैठक में फिर हिस्सा नहीं लिया। पार्टी की यह बैठक संसद के विंटर सेशन को लेकर सोनिया गांधी की लीडरशिप में आयोजित की गई थी। थरूर के ऑफिस ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि वे केरल में अपनी 90 साल की मां के साथ हैं।

यह दूसरा मौका है जब थरूर किसी महत्वपूर्ण कांग्रेस मीटिंग में अनुपस्थित रहे। इससे पहले वे SIR मुद्दे पर बुलाई गई मीटिंग में नहीं पहुंचे थे। उस दौरान वे पीएम मोदी के इवेंट में शामिल हुए थे, जिससे पार्टी में काफी चर्चा हुई थी। थरूर की लगातार मीटिंग्स से दूरी कांग्रेस के अंदर चर्चा का विषय बन गई है।

थरूर ने अपनी मां लिली थरूर का जन्मदिन दो पारिवारिक मंदिरों में मनाया, जहां उनकी पीढ़ियों से पूजा होती आ रही है। इस अवसर पर उन्होंने पारंपरिक केरल का शाकाहारी भोजन ‘सद्य’ केले के पत्ते पर परिवार के साथ बैठकर किया। थरूर ने अपने 240 साल पुराने पुश्तैनी घर की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कीं।

केरल में स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारियों का हवाला देते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी बैठक में शामिल नहीं हुए। कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित ने थरूर की आलोचना करते हुए कहा कि यदि वे पार्टी की पॉलिसी के खिलाफ जाकर देश के लिए बेहतर काम कर रहे हैं, तो उन्हें पार्टी को स्पष्टता देनी चाहिए। उन्होंने थरूर को दोगला भी बताया।

पार्टी के अंदर लंबे समय से थरूर और कांग्रेस के बीच तनाव देखा जा रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से थरूर का पीएम मोदी की ओर झुकाव सुर्खियों में रहा है। लगातार मीटिंग्स से दूर रहने और पार्टी के कार्यक्रमों में अनुपस्थिति उनके राजनीतिक रवैये पर सवाल खड़े कर रही है।

Related Articles

Back to top button