कांग्रेस का आरोप- 20 दिन में 26 BLO की मौत, दिनदहाड़े मर्डर; TMC आज चुनाव आयोग से मिलेगी

दिल्ली। कांग्रेस ने वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया के दौरान काम के दबाव में जान गंवाने वाले BLOs की मौत को “मर्डर” बताया है।
पार्टी की सुप्रीया श्रीनेत ने कहा कि 20 दिनों में 26 BLOs की मौत दिनदहाड़े मर्डर जैसी है। उन्होंने गोंडा के BLO विपिन यादव का उदाहरण देते हुए कहा कि उनके परिवार ने बताया कि उन पर पिछड़े वर्ग के लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाने का दबाव था। सुप्रीया ने चुनाव आयोग से कहा कि इतनी जल्दी क्या है, थोड़ा समय लेकर SIR करवाया जाए। उनका कहना था कि SIR कोई मामूली प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह वोट चोरी का सबसे ताकतवर तरीका बन चुका है।
सुप्रीम कोर्ट में SIR के खिलाफ तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और केरल की याचिकाओं पर अगली सुनवाई 2 दिसंबर को होगी। सुनवाई में चुनाव आयोग ने कहा कि राजनीतिक दल जानबूझकर डर का माहौल बना रहे हैं।
चीफ जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच ने केंद्र और राज्य चुनाव आयोग को 1 दिसंबर तक जवाब देने का निर्देश दिया है। तमिलनाडु की याचिका पर सुनवाई 4 दिसंबर, और पश्चिम बंगाल की याचिका पर 9 दिसंबर को होगी। इसी दिन ड्राफ्ट वोटर लिस्ट भी जारी होगी।
वर्तमान में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में SIR प्रक्रिया जारी है। इसमें अंडमान-निकोबार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। फेज-2 का काम 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगा।
ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल 9 दिसंबर को प्रकाशित होंगे, उसके बाद 9 दिसंबर से 8 जनवरी 2026 तक क्लेम और ऑब्जेक्शन का समय रहेगा। नोटिस और वेरिफिकेशन 9 दिसंबर से 31 जनवरी 2026 तक चलेगा। फाइनल इलेक्टोरल रोल 7 फरवरी 2026 को प्रकाशित किए जाएंगे। आज तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल सुबह 11 बजे चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा, जिसमें BLO मौत और SIR प्रक्रिया पर चर्चा होगी।



