भारत-दक्षिण अफ्रीका मुकाबला: 50 प्रतिशत टिकट बुक, 28 नवंबर से सेकंड फेज, ब्लैक मार्केटिंग भी बढ़ी

रायपुर। रायपुर में 3 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने कुल 46 हजार टिकटों की बिक्री का निर्णय लिया है। अब तक लगभग 50 प्रतिशत यानी 23 हजार टिकट बुक हो चुके हैं। इंडोर स्टेडियम में 24 नवंबर को काउंटर खुलने से पहले ही स्टूडेंट्स के लिए आरक्षित 1500 टिकट बिक चुके हैं। इसके अतिरिक्त 100 अतिरिक्त पास भी जारी किए गए हैं।
छग क्रिकेट संघ ने दूसरे चरण की टिकट बिक्री 28 नवंबर को शाम 4 बजे शुरू करने की संभावना जताई है। टिकट बिक्री ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जिनी.इन और ऑफलाइन काउंटर दोनों पर चल रही है।
ब्लैक मार्केटिंग चुनौती
टिकट वितरण के दौरान ब्लैक मार्केटिंग एक बड़ी चुनौती बन गई है। खरीदार फिजिकल या ऑनलाइन टिकट किसी को भी दे सकते हैं। इससे अवैध बिक्री बढ़ रही है। संघ ने कहा कि ब्लैक मार्केटिंग रोकने की पूरी कोशिश की जा रही है, लेकिन खरीदारों द्वारा टिकट साझा करना रोकना संभव नहीं है।
टिकट बुकिंग समस्याएं
कई फैंस ने शिकायत की कि भुगतान होने के बावजूद टिकट कन्फर्म नहीं हुए। स्टाफ के अनुसार सर्वर समस्याओं के कारण टिकट जारी नहीं हुए हैं। उम्मीद है कि शुक्रवार से स्थिति सामान्य हो जाएगी और आसानी से टिकट उपलब्ध होंगे।
सुरक्षा बढ़ाई गई
स्टेडियम के आसपास सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पेट्रोलिंग की गई है। पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी है।
टिकट रेंज और प्रवेश नियम
800 से 1500 रुपए तक के स्टूडेंट टिकट सबसे ज्यादा बिक रहे हैं, जबकि महंगे टिकट भी खरीददारों को आकर्षित कर रहे हैं। एक टिकट पर केवल एक ही व्यक्ति स्टेडियम में प्रवेश कर सकता है।
इस तरह, मैच की तैयारी जोरों पर है, जबकि सुरक्षा और ब्लैक मार्केटिंग रोकने के प्रयास जारी हैं। फैंस का उत्साह देखते हुए टिकट बिक्री और निगरानी दोनों ही अहम मोर्चे पर काम कर रही हैं।



