StateNewsदेश - विदेश

कोलकाता में 5.2 तीव्रता का भूकंप: 20 सेकेंड तक हिली धरती, बांग्लादेश था केंद्र

दिल्ली। कोलकाता और आसपास के इलाकों में शुक्रवार सुबह 10:10 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.2 दर्ज की गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि धरती करीब 20 सेकेंड तक हिली, जिससे ऊंची इमारतों में मौजूद लोग घबराकर बाहर निकल आए। हालांकि राहत की बात यह है कि अभी तक किसी तरह के नुकसान या जान-माल हानि की सूचना नहीं मिली है।

भूकंप का असर कोलकाता के साथ कूचबिहार, दक्षिण दिनाजपुर, मालदा और नादिया जिलों में भी देखा गया। इन इलाकों में लोगों ने कंपन महसूस होने के बाद भवनों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर शरण ली। सोशल मीडिया पर भी कई लोगों ने झटकों के वीडियो और अनुभव साझा किए।

भूकंप का केंद्र बांग्लादेश बताया जा रहा है, जहां कई क्षेत्रों में कंपन महसूस किए गए। विशेषज्ञों के अनुसार, इस तीव्रता के भूकंप से बड़े नुकसान की आशंका कम रहती है, लेकिन घनी आबादी वाले क्षेत्रों में सतर्क रहना जरूरी होता है। कोलकाता प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Related Articles

Back to top button