ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

पीसीसी चीफ बैज का हमला – अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले BJP पर गुटबाजी और कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल

रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भाजपा पर तीखा हमला किया है। बैज ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद भाजपा में गुटबाजी चरम पर है और डैमेज कंट्रोल के लिए अमित शाह रायपुर में रुकेंगे। उनके अनुसार, वरिष्ठ विधायक नाराज हैं और पार्टी में उथल-पुथल की स्थिति बनी हुई है।

नक्सलियों के हालिया आत्मसमर्पण को लेकर बैज ने कहा कि राज्य सरकार इसे इवेंट की तरह पेश कर रही है। उन्होंने मांग की कि सरकार 103 नक्सलियों का पूरा प्रोफाइल जनता के सामने जारी करे। बैज ने कहा कि भाजपा शासनकाल में हुए फर्जी सरेंडर और निर्दोष आदिवासियों की गिरफ्तारी बस्तरवासी आज भी याद रखते हैं। उन्होंने गृहमंत्री से सवाल किया कि क्या नक्सलवाद 2026 तक समाप्त होगा और क्या इसके लिए गारंटी दी जा सकती है।

बैज ने ऑनलाइन सट्टा एप पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि NCRB की रिपोर्ट के अनुसार सट्टा कारोबार में छत्तीसगढ़ नंबर वन है। 2023 के चुनाव में महादेव सट्टा एप को भ्रष्टाचार का प्रतीक बताया गया था, अब यह एप उसी सरकार में फल-फूल रहा है। बैज ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के बावजूद कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार चरम पर हैं।

चुनाव आयोग के SIR पायलट प्रोजेक्ट पर भी बैज ने सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि रायपुर ग्रामीण विधानसभा को ही क्यों चुना गया, जबकि रायपुर में तीन विधानसभा क्षेत्र हैं। नए मतदाता जुड़े हैं, उनके नाम काटना उचित नहीं है। बैज ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग SIR के तहत प्रोपोगेंडा अपना रहा है। बैज के इन बयानों से भाजपा पर छत्तीसगढ़ में राजनीतिक दबाव बढ़ सकता है, वहीं अमित शाह के दौरे के दौरान पार्टी की रणनीति और कानून-व्यवस्था दोनों पर नजरें टिकी रहेंगी।

Related Articles

Back to top button