बंगाल की खाड़ी से सक्रिय मानसून, रायपुर से बीजापुर तक अगले 3 दिनों में IMD अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून फिर सक्रिय हो गया है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई, जिसमें बीजापुर जिले के भोपालपटनम में सबसे अधिक 5 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई। राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस और बालोद में 35 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में निम्न दबाव का क्षेत्र बना है, जिससे मानसूनी गतिविधियां तेज हुई हैं। इसके चलते अगले तीन दिनों तक गरज-चमक, तेज हवाओं और आकाशीय बिजली के साथ बारिश का अनुमान है।
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। ऑरेंज अलर्ट में नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, बालोद, राजनांदगांव, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर शामिल हैं। इन जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। येलो अलर्ट में धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, जांजगीर-चांपा, दुर्ग और मुंगेली शामिल हैं, जहां गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।
पिछले 24 घंटों में बस्तर संभाग के सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर और बस्तर जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। राजधानी रायपुर, दुर्ग, भिलाई और राजनांदगांव में भी झमाझम बारिश हुई।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी-पश्चिम बंगाल की खाड़ी से जुड़े चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित हैं। यह सिस्टम अगले दो दिनों में दक्षिण ओडिशा, उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिण छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगा। इसके साथ ही मानसूनी ट्रफ श्रीगंगानगर, रोहतक, सिवनी और राजनांदगांव से होकर गुजर रही है।
अगले तीन दिनों में छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। कई जगहों पर गरज-चमक, आकाशीय बिजली और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं की संभावना है। रायपुर में आसमान बादलों से घिरा रहेगा और दिन में रुक-रुक कर बारिश हो सकती है।