एक्सिस बैंक डोंगरगढ़ में करोड़ों की धोखाधड़ी: FD से पैसे निकालकर फरार हुआ अधिकारी

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में एक्सिस बैंक की शाखा में करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी पर आरोप है कि उसने ग्राहकों की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से बिना अनुमति करोड़ों रुपए निकालकर उन्हें लोन में बदल दिया और फरार हो गया। यह शाखा महावीर तालाब के सामने स्थित है और यह आर्थिक अपराध योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, अधिकारी ने FD की करीब 80% राशि निकालकर अन्य खातों में ट्रांसफर की। शुरुआती जांच में सामने आया है कि इस फर्जीवाड़े की रकम लगभग 5 करोड़ रुपए है। इस घोटाले से शहर के कई प्रतिष्ठित व्यापारी, राइस मिलर, सूद पर रुपए देने वाले और किसान प्रभावित हुए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी अधिकारी एक सप्ताह से फरार है और बैंक प्रबंधन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है। वहीं, व्यापारी वर्ग इस घोटाले से डरा हुआ है और कोई खुलकर बोलने को तैयार नहीं है।
डोंगरगढ़ थाना प्रभारी उपेंद्र शाह ने बताया कि उन्हें मामले की सूचना मिली है, लेकिन अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि कुल कितनी राशि का गबन हुआ है। बैंक ने अब तक एफआईआर दर्ज नहीं कराई है, पर पुलिस का कहना है कि जल्द ही कार्रवाई शुरू की जाएगी। यह मामला न केवल बैंकिंग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है, बल्कि लोगों के विश्वास को भी गहरा झटका देता है।