छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय: रायपुर सहित 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, युवक की बिजली गिरने से मौत

रायपुर। रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के दक्षिणी और उत्तरी हिस्सों में एक बार फिर मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। शनिवार से मौसम ने करवट ली और रविवार सुबह तक कई जगहों पर झमाझम बारिश हुई।
रायपुर, गरियाबंद, कांकेर, महासमुंद, कोंडागांव समेत 17 जिलों में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में तेज बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।
राजधानी रायपुर में शनिवार को दोपहर में तेज बारिश हुई, फिर देर रात तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। इसी दौरान खम्हारडीह के भावना नगर में बिजली गिरने की घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं। तीनों युवक छत पर मोबाइल गेम खेल रहे थे जब यह हादसा हुआ।
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में प्रदेश में राजनांदगांव का तापमान सबसे अधिक 35°C और पेंड्रारोड में सबसे कम 22.6°C दर्ज किया गया। अब तक राज्य में औसतन 422 मिमी बारिश हो चुकी है। बलरामपुर में सर्वाधिक 719.3 मिमी और बेमेतरा में सबसे कम 229.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
प्रदेश के अलग-अलग संभागों में बारिश की स्थिति अलग-अलग रही। रायगढ़, सूरजपुर, जांजगीर और बीजापुर जैसे जिलों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि कोंडागांव और सुकमा में अपेक्षाकृत कम वर्षा हुई है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।