ऑटो पर लिखा मैसेज इंटरनेट पर हुआ वायरल, लोग बना रहे हैं मजेदार मीम्स
सोशल मीडिया पर एक ऑटो की तस्वीर अभी काफी वायरल हो रही है। इस फोटो में ऑटो के पीछे ऐसी बात लिखा है जिसने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बौछार भी आ गई।
वायरल फोटो में क्या दिखा?
सोशल मीडिया पर अभी कुछ दिनों से एक ऑटो की फोटो काफी वायरल हो रही है। इस ऑटो की फोटो के वायरल होने का कारण उसके पीछे लिखी लाइन है। दरअसल शख्स ने अपनी ऑटो के पीछे ‘जमनापार नहीं जाऊंगा’ लिखवा रखा है। इसी कारण से सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो रही है। शख्स ने अपने ऑटो के पीछे ऐसा क्यों लिखवाया है, इस बात की तो जानकारी नहीं हो पाई मगर फोटो काफी वायरल हो रही है। इतना ही नहीं लोग मजेदार मीम्स भी बना रहे हैं।
यहां देखें वायरल हो रही फोटो
लोग बना रहे हैं मजेदार मीम्स
इस फोटो को देखने के बाद लोग अलग-अलग तरह के मीम्स भी बना रहे हैं। आइए आपको लोगों के मजेदार मीम्स दिखाते हैं।
- जब आपकी EX जमनापार से हो।
- भईया की वाइफ मायके गई थी जमनापार, उसको कभी वापस ही नहीं लेने जाएंगे अब।
- बैनर देख के भी ऑटो वाले भैया से जमपानापार चलोगे क्या पूछ लिया?
इस वायरल फोटो को देखने के बाद लोग कमेंट सेक्शन में भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- लेकिन सईंया रहते हैं जमनापार। दूसरे यूजर ने लिखा- क्योंकि जमनापार में हमेशा जाम लगा रहता है। तीसरे यूजर ने लिखा- हम Uber से बुक कर लेंगे।