जिलेछत्तीसगढ़

कंटेनर के पीछे घुसी तेज रफ्तार बाइक, 3 दोस्तों ने मौके पर तोड़ा दम, टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही थमी तीनों की सांसे


बीपत सारथी@पेंड्रा। जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. बाइक सवार युवक पसान से पेंड्रा की ओर जा रहे थे. तभी कोटमी पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े कंटेनर ट्रक से जा टकराई..

दरअसल पूरा मामला कोटमी पेंड्रा मुख्य मार्ग का है. जहां रविवार देर रात बाइक सवार तीन युवक पसान से पेंड्रा की ओर जा रहे थे. बाइक सवार कोटमी चौकी क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास पहुंचे ही थे कि बाइक सड़क किनारे खड़ी कंटेनर ट्रक से जा टकराई. इस दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक में सवार पसान निवासी तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वही हादसे की सूचना पर पेंड्रा पुलिस मौके पर पहुंची और सभी मृतकों के शव को एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button