कांकेर (उत्तर बस्तर)

Kanker: मां ने दो मासूमों की ली जान, फिर खुद फांसी पर लटककर की आत्महत्या, घटना के बाद से गांव में पसरा मातम

कांकेर। जिले की दुधावा चौकी अंतर्गत मुसुरपुट्टा गांव में महिला ने अपने दो बच्चों को पहले फांसी पर लटका दिया. फिर खुद फांसी पर लटककर जान दे दी. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है. महिला ने इतना खौफनाक कदम आखिर क्यों उठाया यह अब तक साफ नहीं हो सका है.

जानकारी के मुताबिक मरने वालों की पहचान भुनेश्वरी ध्रुव, देविका ध्रुव (ढाई साल) और टिकेश्वर ध्रुव (11 माह) के रूप में हुई है. पुलिस ने फांसी के फंदे से तीनों शव उतार लिए हैं. उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस इस केस में कुछ कह पाएगी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

पति गया था खेत में काम करने

महिला भुनेश्वरी देवी का पति चेतन धुर्व खेत मे काम करने गया हुआ था. जब दोपहर करीब 1 बजे वह वापस आया. तब घर के दरवाजे बंद थे. काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला. तब वह पीछे के रास्ते घर मे गया. लेकिन दरवाजा पीछे से भी बंद था. जिसके बाद उसने टंगिया से दरवाजा की कुंडी को तोड़कर अंदर घूसा. अंदर घुसते ही उसके होश उड़ गए. उसके दोनों मासूम बच्चे और पत्नी भुनेश्वरी का शव फंदे से लटका हुआ था. उसने तुरंत तीनों को नीचे उतारा लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और तीनों की मौत हो गई थी.

शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे

युवक के शोर मचाने पर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शूरु कर दी है, घर में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. आखिर महिला ने इतना खौफनाक कदम क्यों उठाया यह कोई समझ नहीं पा रहा है. ग्रामीणों के मुताबिक दोनों की शादी को तीन साल से अधिक हो गए थे. दोनों के बीच किसी तरह का विवाद भी नहीं था

Related Articles

Back to top button