देश - विदेश

Death: खुद देता था लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश एक लापरवाही से गई जान, फेसबुक लाइव के दौरान 19 साल के युवक को कोबरा सांप ने काटा, जोधपुर ले जाते वक्त रास्ते में तोड़ा दम

पाली। (Death) राजस्थान के पाली में फेसबुक लाइव के दौरान  19 वर्षीय मनीष वैष्णव को सांप ने डस लिया. इलाज के लिए जोधपुर ले जाते वक्त रास्ते में मनीष ने दम तोड़ दिया. क्यों कोबरा सांप के काटने के बाद जहर पूरे उसके शरीर में फैल गया. (Death) जहां से उसे पाली के अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया.

(Death) 19 साल की उम्र में मनीष पाली के शेखावत नगर में रहता था. वैष्णव पिता की कुछ साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी. घर की जिम्मेदार मां कांता देवी के कंधों पर थी. मनीष एक फैक्ट्री में काम करता था. मोहल्ले में एक बार सांप आाय तो उसने हिम्मत कर पकड़ लिया. इसके बाद उसने सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया. करीब 200 सांप पकड़ चुका था. वह सांपों को अपना दोस्त समझता था और उनके साथ खेलता था. वह सांपों को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ देता था. मंगलवार को नदी में जहरीले कोबरा को छोड़ने के दौरान उसे काट लिया.

Video: काम तो करा लिए अब पैसे भी दे दो!….धान संग्रहण में काम करने वाले मजदूरों को नहीं भुगतान हुआ राशि, पहुंचे कलेक्ट्रेट…महिलाएं भी साथ

खेत से पकड़ा था सांप

मनीष ने मंगलवार को एक खेत में सांप पकड़ लिया था, जिसे पकड़कर शेखों की ढाणी की तरफ नदी में छोड़ने गया. युवक सांप का वीडियो बनाने लगा. इस दौरान सांप ने काट लिया. कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. परिजन पहले उसे स्थानीय हॉस्पिटल लेकर गए, जहां उसे जोधपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई.

Chhattisgarh की पॉजिटिविटी दर घटकर 0.14 प्रतिशत हुई, 9 जिलों में कोरोना का नया मामला नहीं, प्रदेश भर में 38,926 सैंपलों की जांच में मिले 56 मरीज

खुद देता सावधानियां बरतने के निर्देश, लापरवाही ने ले ली जान

सांप को पकड़कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ने के कई वीडियो मनीष के सोशल मीडिया पर हैं, जिसमें वह लोगों को सांप को पकड़ने के दौरान सावधानियां बरतने की हिदायत देता नजर आता है, लेकिन उसकी एक लापरवाही से कोबरा ने उसे काट लिया और उसकी मौत हो गई.

Related Articles

Back to top button