9 वीं के छात्र ने किया सुसाइड, टाई को फंदा बनाकर झूला, पुलिस जांच में जुटी

कमलेश हिरा@कांकेर। जिले के विष्णुप्रसाद शर्मा विद्यालय में 9 वीं कक्षा के छात्र ने हॉस्टल के बाथरूम में टाई का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया है, आज  सुबह नहाने के बाद छात्र ललित हुरा नाश्ता करके निकला और फिर बाथरूम में जाकर आत्महत्या कर लिया। 

कुछ दिन पहले ही छात्र अपने घर हुरा पिंजोड़ी से लौटा था। हॉस्टल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी।  जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची। छात्र को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल लाया गया। जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस का कहना है कि इस मामले की जाँच जारी है। छात्र ने आत्महत्या क्यों किया जिसका कारण अज्ञात है।  पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है,कांकेर कोतवाली थाना क्षेत्र के गोविंदपुर हॉस्टल का मामला है।

Exit mobile version