Corona: 92 साल के बुजुर्ग की मौत, कोरोना से हार गए जिंदगी की जंग, स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Corona)  छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। वहीं मौत का आंकड़ा भी दिनों दिन बढ़ रहा है। इस बीच दर्रीपारा में कोरोना से संक्रमित एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई।

कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद 17 अगस्त को अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य विभाग ने घटना की पुष्टि की।

(Corona)इधर बीजापुर में कोरोना से पांचवी मौत हुई है। वहीं जिला अस्पताल में पदस्थ एक चिकित्सक की कोरोना मौत हो गई । बीते मंगलवार को डॉक्टर का शव शासकीय आवास में संदिग्ध अवस्था में मिला था। बताया जा रहा है कि मौत के बाद डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

Dhamtari: कोरोना काल में आखिर क्यों गरीबों पर चला नियमों का डंडा?.. उठ रहे सवाल, देखिए तस्वीरें

(Corona) आरटीपीसीआर में डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। कुछ दिन पहले ही चिकित्सक कोविड-19 ड्यूटी से वापस लौटे थे। जिसके बाद वह होम क्वारंटाइन थे। जानकारी के मुताबिक 2 महीने पहले मृतक डॉक्टर की शादी हुई थी। सीएमएचओ डॉ बीआर पुजारी ने इसकी पुष्टि की है। प्रदेश में कोरोना से चिकित्सक की ये दूसरी मौत है।

 

Exit mobile version