नवा रायपुर में ‘मौत का स्टंट’ करने वाले 9 बाइक राइडर गिरफ्तार, 7 बाइक जब्त

रायपुर। नवा रायपुर की सड़कों पर खतरनाक स्टंट कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले 9 बाइक राइडरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 दोपहिया वाहन जब्त किए हैं।

कुछ दिन पहले अज्ञात बाइक राइडरों का वीडियो सामने आया था, जिसमें वे नवा रायपुर में तेज रफ्तार और खतरनाक अंदाज में बाइक चलाते दिखे। इन स्टंट्स से सड़क हादसों और मानव जीवन को गंभीर खतरा था। पुलिस को सूचना मिली कि 15 अगस्त को भी इसी तरह का स्टंट करने की योजना है। इस पर एंटी क्राइम व साइबर यूनिट और मंदिर हसौद थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान की।

आरोपियों को पकड़कर मोटर व्हीकल एक्ट और प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर कुछ रील्स वायरल हो रही थीं, जिनमें राइडर तेज रफ्तार में लापरवाही से बाइक चलाते और फिल्मी गानों पर स्टंट करते नजर आ रहे थे। इन वीडियो में 15 अगस्त को नवा रायपुर में फिर से स्टंट करने की घोषणा भी की गई थी।

गिरफ्तार आरोपियों में सागर भारती (22), शेखर निषाद (24), दानिश कुरैशी (18), मुकेश चंद्राकर (21), विशाल चंद्रवंशी उर्फ विक्की (23), एवज देवांगन उर्फ एजे (21), तुषार निषाद (21), रवि बैरागी (24) और टिकेश्वर साहू (23) शामिल हैं। ये सभी रायपुर, महासमुंद और आसपास के क्षेत्रों के निवासी हैं। पुलिस का कहना है कि इस तरह की खतरनाक हरकतों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और सोशल मीडिया पर इस तरह के स्टंट को बढ़ावा देने वालों पर भी नजर रखी जाएगी।

Exit mobile version