मोटर साइकिल चोरी के 9 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य 2 आरोपी फरार, चोरी के 11 मोटर साइकिल पुलिस ने किया बरामद

चूड़ामणि उपाध्याय@सक्ती। जिले के चंद्रपुर थाना क्षेत्र में हो रही चोरी की मोटरसाइकिल के मामले में पुलिस को सफलता हासिल हुई है पुलिस ने 09 आरोपियों सहित 11 मोटरसाइकिल को बरामद किया है वही चोरी करने के 2 मुख्य आरोपी फरार हैं। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।

थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में कैलाश महंत चंद्रपुर के बस स्टैंड के पास खड़ा हुआ है और ग्राहक की तलाश कर रहा है। मुखबिर के बताए गए जगह पर घेराबंदी किया गया और पकड़ा गया। जिस पर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की बात बताई जिसके बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताए गए निशानदेही पर 11 मोटरसाइकिल बरामद किया है। जिसकी कीमत 2,70,000 बताई गई है। पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। वही चोरी कराने वाले 2 मुख्य आरोपी फरार हैं जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

Exit mobile version