जहरीली शराब से 8 की मौत, 14 लोग बीमार, सिम्स में इलाज जारी

हृदेश केसरी@बिलासपुर. जिले के ग्राम पंचायत लोफन्दी में जहरीली शराब काल बन गया। जिसने 8 लोगों की जिंदगी को लील लिया। जबकि 14 लोग जहरी शराब पीने से बीमार हुए है । जिनका बिलासपुर के सिम्स हॉस्पिटल में इलाज चल रहा ।

जिनकी मौत हो चुकी है उनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मुत्यु का कारण पता चलेगा। ग्रामीणों का कहना है कि जहरीली शराब से मौत हुआ हैं। जिला प्रशासन लोफन्दी गाँव को घेराबंदी कर लिया। जिला प्रशासन के अधिकारियों का ड्यूटी लगाया गया है। गाँव मे दहशत का माहौल है। गाँव मे पुलिस की तैनाती की गई हैं।

Exit mobile version