नई दिल्ली। (7th pay commission) सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों एवं पेंशन भोगियों को दीपावली की सौगात देते हुए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में तीन फीसदी की वृद्धि करने का गुरुवार को फैसला किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल में लिए गये इस निर्णय से केन्द्र सरकार के 47.14 लाख कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशन भोगियों को फायदा होगा।(7th pay commission) इससे खजाने पर 9488.70 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।
(7th pay commission) महंगाई/राहत भत्ते की वर्तमान दर मूल वेतन/पेंशन के 28 प्रतिशत है। कर्मचारियों को आज के निर्णय के बाद तीन प्रतिशत अतिरिक्त भत्ता मिलेगा।
अब कितना महंगाई भत्ता
इसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 31 फीसदी हो गया है। वहीं, पेंशनभोगियों की महंगाई राहत भी इजाफे के बाद 31 फीसदी हो गई है। इसकी जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा-महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की दरों का निर्धारण ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स में बढ़ोतरी के आधार पर किया जाता है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 1 जुलाई 2021 से महंगाई भत्ता और पेंशनर को महंगाई राहत में 3% की बढ़ोतरी करके 31% किया गया है। इससे 47 लाख 14 हजार केंद्र सरकार के कर्मचारी और 68 लाख 62 हजार पेंशनर लाभान्वित होंगे।