78 लाख रुपए की लूट ने पुलिस की उड़ाई नींद, आरोपियों की धड़पकड़ के लिए टीम गठित, दो बदमाशों ने दिया था अंजाम

गोपाल शर्मा@जांजगीर चांपा। जिले के खोखरा गांव के शराब दुकान में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बाइक सवार में दो बदमाशों ने कैश कलेक्शन के कर्मचारियों पर गोलीबारी की।

इस हमले में गनमैन को गोली मारकर जख्मी कर दिया। 18 शराब दुकानों से कलेक्ट 78 लाख रुपए से अधिक के लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

इस घटना के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। अब यह वारदात पुलिस के लिए चुनौती बन गई है । मौके पर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला सहित पुलिस की टीम बदमाशों की तलाश में जुट गई है। वहीं घटना के सूचना के बाद बिलासपुर आईजी संजीव शुक्ला तत्काल मौके पर पहुंचे। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।

जांजगीर चांपा जिले के चारों तरफ पुलिस नाकेबंदी कर दी है। लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी की पुलिस तलाश कर रही हैं। घायल गनमैन को इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है।

Exit mobile version