पिकअप वाहन और बाइक में टक्कर, पीछे से आ रही ट्रैक्टर ने नाबालिग किशोरी को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत

गोपाल शर्मा@जांजगीर-चांपा। जिले के ग्राम कुटरा में पिकअप वाहन और बाइक में टक्कर हो गई…इस दौरान पीछे से आ रही ट्रैक्टर ने नाबालिग किशोरी को कुचल डाला..जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई…हादसे के बाद से ट्रैक्टर और पिकअप चालक वाहन लेकर फरार हो गए….मृतिका की पहचान 16 वर्षीय खरखोद के रुपए में हुई है…बता दें कि बाइक में सवार होकर 4 लोग जांजगीर आ रहे थे…मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र की है….

Exit mobile version