छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 72 ट्रेनें रद्द, कांग्रेसियों ने रेलवे स्टेशन पर जताया विरोध, स्टेशन मास्टर को सौंपा ज्ञापन

नितिन खोब्रागढे@राजनांदगांव। रेलवे मेंटनेस के नाम पर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 72 से अधिक यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जिसके विरोध में कांग्रेस ने रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया। और फिर स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपते हुए, यात्रियों को हो रही परेशानियों को दूर करने की मांग की। स्टेशन पर मौजूद प्रदर्शनकारियों का कहना था कि ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बता दे कि छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 72 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया हैं। जिसके चलते मुसाफिरों को दिक्कतें हो रही है। वहीं इन्हीं रेलवे ट्रेकों पर 50 गुना से अधिक क्षमता की मालवाहक ट्रेनों को चलाया जा रहा है। कांग्रेसियों का कहना है कि केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा पिछले चार सालों से यात्री ट्रेनों का परिचालन बेहतर ढंग से नहीं हो पा रहा है। वर्तमान में भी 72 से अधिक ट्रेनों को राजनांदगांव से कलमना रेलखंड के बीच तीसरी लाईन जोड़ने के नाम पर रद्द कर दिया गया है। रविवार 4 से 19 अगस्त 2024 के बीच 72 ट्रेनें प्रभावित रहेगी। रेलवे का यह कदम बेहद ही गैर जिम्मेदाराना और दुर्भाग्यपूर्ण है। इसे लेकर आज केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के नाम स्थानीय स्टेशन मास्टर बर्मन को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द 72 ट्रेनों का परिचालन सुचारू रूप से चलाने की मांग की है।

Exit mobile version