राज्य पुलिस सेवा के 7 अधिकारी जल्द बनेंगे आईपीएस 

रायपुर । राज्य पुलिस सेवा के 7 अधिकारी जल्द ही आईपीएस बनने वाले है। 1 जून को दिल्ली में होने वाली DPC में इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा।  डीएस मारवी, मनोज खिलारी, प्रफुल्ल ठाकुर IPS बनने वाले है। इनके अलावा  रवि कुमार कूर्रे, सीडी टंडन, SR भगत समेत JR ठाकुर भी IPS  बनेंगे।

Exit mobile version