7 पुलिस अफसर-कर्मी बने ‘COP OF THE MONTH’: एसपी ने किया सम्मानित

बलौदा बाजार। जिले में पुलिस अधीक्षिका भावना गुप्ता के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण और आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी में प्रभावी सफलता मिली है। अक्टूबर 2025 में दो जघन्य हत्याकांडों के पर्दाफाश के बाद पुलिस की कार्यकुशलता की व्यापक सराहना हुई। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 7 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को ‘COP OF THE MONTH’ सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान न सिर्फ पुलिस टीम के मनोबल को बढ़ाता है, बल्कि जिले की कानून-व्यवस्था के प्रति आम जनता के भरोसे को भी मजबूत करता है।

अमित गिरी हत्या मामले में पलारी पुलिस की तत्परता

25 अक्टूबर की रात ग्राम वटगन के फल विक्रेता अमित गिरी की अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या की गई थी। घटना के बाद पुलिस ने धारा 103(1), 61(2), 238क, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। थाना प्रभारी निरीक्षक हेमंत पटेल और उनकी टीम ने तकनीकी साक्ष्यों, कॉल डिटेल व संदिग्धों की गतिविधियों की गहन निगरानी कर आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई ने पुलिस की त्वरित जांच और समन्वय क्षमता को साबित किया।

तेजस्विनी पटेल हत्याकांड में सायबर सेल की भूमिका

ग्राम चरौटी में हुई तेजस्विनी पटेल हत्या प्रकरण की जांच में सायबर सेल ने अहम भूमिका निभाई। प्रभारी निरीक्षक प्रणाली वैद्य और उनकी टीम ने डिजिटल साक्ष्यों का बारिकी से विश्लेषण कर आरोपी तक पहुँच बनाई। यह मामला जिले में तकनीकी जांच क्षमता की मजबूती का बड़ा उदाहरण बनकर सामने आया है।

‘COP OF THE MONTH’ अवार्ड पाने वाले अधिकारी

सम्मान समारोह में एसपी भावना गुप्ता ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि गंभीर परिस्थितियों में भी पुलिस ने साहस, संवेदनशीलता और दक्षता का परिचय दिया है। यह उपलब्धि पुलिस विभाग के लिए गर्व की बात है।

Exit mobile version