रमदहा जलप्रपात में 7 लोग डूबे, 2 को निकाला गया बाहर, 1 की मौत, दूसरे की हालत गंभीर, सभी एक ही परिवार के..

कोरिया. ज़िले के भरतपुर विकासखंड के रमदहा जलप्रपात में 7 लोगों की डूबने की खबर आ रही है। 2 को निकाल लिया गया है, जिनमें से 1 की मौत हो गई है, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। जबकि 5 लोगों की तलाश जारी है. डूबने वाले सभी एक ही परिवार के हैं। यह सभी लोग मध्यप्रदेश के  सिंगरोली से जलप्रपात पिकनिक मनाने आए थे।

कलेक्टर के मुताबिक सात लोग डूबे हैं। ये सिंगरोली के निवासी बताए गए हैं। पुलिस होमगार्ड की टीम बचाव और तलाश अभियान में जुटी है। दो लोगों को निकाला गया है, जिनमें एक युवती गंभीर है, जबकि एक अन्य को लेकर सूचना है कि, उसकी मौत हो चुकी है।

Exit mobile version