रायपुर। तेलीबांधा इलाके में स्विफ्ट डिजायर कार से 42 किलो गांजा बरामद किया गया है। उड़ीसा से गांजा लेकर आरोपी भिलाई की तरफ जा रहा था, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति सफ़ेद रंग के स्विफ्ट डिजायर कार में गांजा की तस्करी कर रहा है। सूचना पर पुलिस 5 सितम्बर की शाम को घेराबंदी कर स्विफ्ट कार को रोका गया। पूछताछ करने पर युवक ने आरोपी कार चालक राकेश नागपुरे को गिरफ्तार किया। आरोपी भिलाई कोहका का रहने वाला है। गिरफ्तार तस्कर यूपी में गांजे की तस्करी करता है। जब्त गांजे की कीमत 6 लाख 30 हजार रुपए है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी पहले भी गांजे के एक मामले में जेल जा चुका है।