Chhattisgarh में आज मिले कोरोना के 61 नए केस, जीरो मौतें

रायपुर।  प्रदेश में आज  कोरोना के 61 नए मरीज पाए गए  है।  वहीं 173  मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।  

प्रदेश में जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें दुर्ग से 3, बेमेतरा से 2,  रायपुर से 11, महासमुंद  से 3, बिलासपुर से 7,  रायगढ़ से 2, कोरबा से 3, मुंगेली से 1,  सरगुजा से 5,  कोरिया से 1,सूरजपुर से 1, बलरामपुर से 6, जशपुर से 5,  बस्तर से 2, कोंडागांव से 1, नारायणपुर से 8  नए मरीज शामिल है।

बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 लाख 51  हजार 486  हो गई है , जिसमें से 719  एक्टिव मामला है।  वहीं 11 लाख 36 हजार 735  मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे

Exit mobile version