गोपाल शर्मा@जांजगीर चांपा। जिले में शातिर बदमाशों ने 60 लाख रुपए के लूट की वारदात को अंजाम दिया है। वैन शराब दुकान से कैश कलेक्शन कर वापस लौट रहा था। तभी शातिर बदमाशों ने वैन के बाहर तैनात गार्ड को गोली मारी, जो कि गॉर्ड के पैर में लगी। और कैश से भरे वैन को लेकर फरार हो गए। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जिले के सब चेक पोस्ट पर नाकेबंदी कर दी हैं। यहां से गुजर रहे वाहनों की तलाशी ली जा रही है। वहीं घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।
कलेक्शन टीम के साथ लूट की वारदात
बताया जा रहा है कि कलेक्शन टीम के साथ ये लूट की वारदात हुई है। गनमैन को बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। उसके बाद नगदी रकम लेकर बाइक से फरार हो गए। गोली चलने से इलाके में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर पूछताछ कर रहें हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल गनमैन का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। बदमाशों की धरपकड़ के लिए सभी थाना चौकियों को अलर्ट किया गया है।
नाकेबंदी कर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की जा रही हैं। इस बीच बदमाशों ने कितनी रकम लूट ली है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।