जवाहर लाल मेडिकल कॉलेज के 6 छात्र कोरोना संक्रमित, सभी का इलाज जारी

रायपुर। प्रदेश में कोरोना कहर बरपा रहा है। राजधानी के पं. जवाहर लाल मेडिकल कॉलेज के 6 छात्र संक्रमित मिले हैं। संक्रमित स्टूडेंट मेडिकल की स्टडी कर रहे हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी को मेकाहारा के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है। जहां इनका उपचार जारी है। साथ ही संपर्क में आए सभी की कोरोना ट्रेसिंग कर जांच की जा रही है।

सोमवार को 476 मिले पॉजिटिव

प्रदेश में आज कोरोना के 476 नए मरीज मिले  है। वहीं 95  मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है। जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।    

प्रदेश ने आज कोरोना के जो नए मरीज मिले है, उसमें  दुर्ग से 33, राजनांदगांव से 50, बालोद से 20, बेमेतरा से 31, कबीरधाम से 3, रायपुर से 53, धमतरी से 21, बलौदाबाजार से 20, महासमुंद से 19, गरियाबंद से 7, बिलासपुर से 31, रायगढ़ से 14,  कोरबा से 28, जांजगीर चांपा से 7,  गौरेला पेंड्रा मरवाही से 14, सरगुजा से 36, कोरिया से 17,  सूरजपुर से 25, बलरामपुर से 3, जशपुर से 1, बस्तर से 2,  दंतेवाड़ा से 5, कांकेर से 27, नारायणपुर से 3 और बीजापुर से 6  मरीज शामिल है।

Exit mobile version