निगम के 50 बड़े बकायादारों को किया गया सूचीबद्ध, पहली सूची में 50 बकायादारों को नोटिस भेजने की प्रकिया शुरू

नितिन@रायगढ़। निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी के निर्देशानुसार नगर निगम रायगढ़  में राजस्व कोष को बढ़ाने निगम क्षेत्र के बड़े बकायादार जिनके द्वारा लगभग 1,15,95,378  रुपए बकाया राशि है।  उन्हें शॉर्टलिस्ट किया गया है। पहली सूची में  50 करदाताओं के द्वारा संप्पति कर, समेकित कर, जल कर, शिक्षा उपकर, और यूजर चार्ज जमा नही किये जाने पर  उन बकायादारों को  निगम ने सूचीबद्ध कर नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है । अभी निगम के द्वारा केवल पहली सूची जारी हुई है। इसके बाद और बकायादारों को भी सूचीबद्ध किया जा रहा है  संपति कर, समेकित कर, जलकर ,शिक्षा कर ,यूजर चार्ज जमा नहीं करने वाले पुराने करीब 50 बड़े बकायादारों जिनके लगभग 1 करोड़15,लाख 95 हजार 378  रुपए बकाया है। निगम ने इन बड़े बकायादारों को शॉर्टलिस्ट कर नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

निगम आयुक्त का कहना है नोटिस का जवाब नहीं देने और बकाया राशि जमा नहीं करने पर सूचीबद्ध हुए बकायादारों के विरुद्ध उचित कार्यवाही भी की जाएगी।

Exit mobile version