5 साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

नितिन@रायगढ़.शहर के सीटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना घटी है। जिसमें आरोपी विशाल सिदार उम्र लगभग 25 साल निवासी ढिमरापुर ने अपने पड़ोस में रहने वाली एक पांच वर्षीय बच्ची को बहलाफुसला कर जबरन उसके साथ अनैतिक कृत्य करने में सफल हुआ। जिसके बाद बुरी तरह से घबराई पीड़ित बच्ची ने अपनी आप बीती परिजनों को बताई।

परिजनों को घटना को जानकारी मिलते ही उन्होंने सीटी कोतवाली पुलिस को इस विषय में बताया पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए अविलंब पीड़िता को अस्पताल भेजा। जहां पीड़िता का इलाज जारी है।

मामले में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही शाम तक आरोपी को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी मिलने पर पीड़िता के घर के आस पास के लोग काफी नाराज हो गए थे। जिन्हे पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही का आश्वासन देकर शांत करवाया था।

Exit mobile version