खूनी संघर्ष! अंधाधुंध गोलीबारी में 5 लोगों की मौत

दतिया

बकरी चराने को लेकर शुरू हुआ विवाद पूरे गांव के लिए मातम में तब्दील हो गया है. दो पक्षों के बीच गोलीबारी होने की वजह से 5 लोगों की मौत हो चुकी है. तीन दिन पहले दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था जिसके बाद मंगलवार को दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और सभी के सामने यह खूनी खेल चलता रहा. इस खूनी संघर्ष में करीब 6 से 7 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच बकरी खेत पर बकरी चराने को लेकर विवाद शुरू हुआ था. खेत पर प्रकाश दांगी और प्रीतम पाल के बीच अंधाधुंध फायरिंग हुई जिसमें प्रकाश दांगी, रामनरेश दांगी, सुरेंद्र दांगी, राजेंद्र पाल और राघवेंद्र पाल की गोली लगने से मौत हो गई है. दोनों पक्षों के बीच तीन पहले भी विवाद हुआ था जिसके बाद दोनों पक्षों ने सिविल लाइन पुलिस थानें में शिकायत भी दर्ज कराई थी.

आधा दर्जन लोग घायल

दोनों गुटों में खूनी झड़प होने की वजह से करीब 6-7 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस ने फिलहाल स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया है. वहीं एसपी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया है. गोलीबारी के बाद सड़क पर कई जगह खून के धब्बे साफ दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल एफएसएल की टीम को मौके पर निरीक्षण के लिए भेजा गया है.

Exit mobile version