लोन वर्राटू अभियान के अंतर्गत 5 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 1 एक लाख का इनामी नक्सली भी शामिल

दंतेवाड़ा। लोन वर्राटू अभियान के तहत 1 लाख के इनामी माओवादी सहित कुल 5 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पित माओवादी कटेकल्याण एवं इन्द्रावती एरिया कमेटी में थे सक्रिय। सभी आत्मसमर्पित माओवादी नक्सली बंद के दौरान रोड खोदना, पेड काटना एवं नक्सली बैनर, पोस्टर एवं पाम्पलेट लगाने की घटनाओं में शामिल थे। लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 164 ईनामी माओवादी सहित कुल 644 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके ।

Exit mobile version