मेरठ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, पुलिस ने की गुत्थी सुलझी, वारदात के पीछे की वजह भी सामने आई


मेरठ: यूपी के मेरठ में 9 जनवरी को एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इतनी बड़ी घटना के पीछे की वजह भी सामने आ गई है। बता दें कि मेरठ के सुहेल गार्डन में एक ही घर में 5 लोगों की हत्या का आरोप नईम पर लगा था। नईम ने सौतेले भाई, भाभी समेत तीन बच्चियों को बेरहमी से मार डाला था और फिर घर में ताला लगाकर फरार हो गया था। हालांकि बाद में इस मामले में 50 हजार का इनामी अपराधी और तांत्रिक नईम पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था।

कैसे हुई थी वारदात?

नईम और सलमान ने सोते हुए परिवार का कत्ल किया था। पति-पत्नी के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर उन्हें मौत के घाट उतारा गया था और तीन मासूम बच्चियों की गला दबाकर और सिर पर वार करके हत्या की गई थी। दो मासूम बच्चियों का शव बेड में छुपाया गया था।

चौंकाने वाली बात ये है कि हत्या के बाद पूरी रात नईम और सलमान लाशों के साथ घर में मौजूद थे। सुबह 5 बजे वह घर पर ताला लगाकर दिल्ली फरार हो गए थे। नईम ने पहले भी दिल्ली और महराष्ट्र में तीन हत्याओं को अंजाम दिया है। 20 साल से दो राज्यो की पुलिस उसे तलाश कर रही थी।

नईम हत्याओं को अंजाम देने के बाद भेष और नाम बदलकर दूसरे राज्यो में छुप जाता था। पुलिस की 8 टीमों ने 5 राज्यों में नईम और सलमान की तलाश की थी।

Exit mobile version