बस्सी में बॉयलर फटने से 5 मजदूरों की हुई मौत, 4 की हालत नाजुक

जयपुर। राजस्थान के जयपुर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है. बस्सी इलाके के बैनाड़ा स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग बुरी तरह से जल गए हैं. घायलों में 4 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलने पर बस्सी थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. पुलिस ने पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है.

मौके पर पहुंचे एसीपी मुकेश चौधरी ने बताया, “बस्सी थाना इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूरों के शवों को मोर्चरी में रखवाया. साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की कोशिश से आग पर काबू पा लिया गया है.”

सूत्रों के मुताबिक मजदूर काम कर रहे थे तभी बॉयलर फट गया. देखते ही देखते ही आग ने भीषण रुख इख्तियार कर लिया और 5 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, 4 मजदूरों को नाजुक हालत में बाहर निकाला गया है. फिलहाल, सभी घायल मजदूरों को बेहतर इलाज के लिए जयपुर स्थित सवाई मान सिंह हॉस्पिटल रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक सभी लोगों की इलाज जारी है. बता दें कि दो दिन पहले भी जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में भीषण आग लग गई थी, जिसमें तीन बच्चों समेत एक दंपत्ति जिंदा जल गए थे.

Exit mobile version