नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार शाम कैबिनेट की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि बैठक में 5 महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. इनमें किसानों के लिए भी 1 निर्णय लिया गया. इसमें खरीफ 14 फसलों की MSP बढ़ोतरी को भी मंजूरी दी गई.
किस फसल पर कितनी बढ़ी MSP?
- धान का MSP 2300 रुपये प्रति क्विंटल होगा जो पिछले वर्ष की तुलना में 117 रुपये अधिक है.
- तूर का MSP 7550 रुपये प्रति क्विंटल होगा जो पिछले वर्ष की तुलना में 550 रुपये अधिक है.
- उरद का MSP 7400 रुपये प्रति क्विंटल होगा जो पिछले वर्ष की तुलना में 450 रुपये अधिक है.
- मूंग का MSP 8682 रुपये प्रति क्विंटल होगा जो पिछले वर्ष की तुलना में 124 रुपये अधिक है.
- मूंगफूली का MSP 6783 रुपये प्रति क्विंटल होगा जो पिछले वर्ष की तुलना में 406 रुपये अधिक है.
- कपास का MSP 7121 रुपये प्रति क्विंटल होगा जो पिछले वर्ष की तुलना में 501 रुपये अधिक है.
- ज्वार का MSP 3371 रुपये प्रति क्विंटल होगा जो पिछले वर्ष की तुलना मे 191 रुपये अधिक है.
- बाजरा का MSP 2625 रुपये प्रति क्विंटल होगा जो पिछले वर्ष की तुलना मे 125 रुपये अधिक है.
- मक्का का MSP 2225 रुपये प्रति क्विंटल होगा जो पिछले वर्ष की तुलना में 135 रुपये अधिक है.