भेड़िये को पकड़ने गई शार्प शूटरों की टीम, हाथ लगा सियार

बहराइच। यूपी के बहराइच में ऑपरेशन भेड़िया के दौरान शार्प शूटरों को उस समय निराशा हाथ लगी. जब ड्रोन में भेड़िया जैसा कुछ दिखाई देने पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया, तो करीब चार घंटे की मेहनत के बाद जाल में सियार हाथ लगा.
बहराइच में आदमखोर भेड़ियों से निजात पाने के लिए उन्हें मारने तक के आदेश दे दिये गए हैं. जगह-जगह शार्प शूटर्स भेड़ियों के निशान खोजकर घंटों उनकी ताक में बैठे रह रहे हैं. फिर भी आदमखोर हाथ से निकल जा रहा है. वैसे कुछ भेड़ियों को पकड़ने में सफलता मिली है. लेकिन, हमला अब भी रुका नहीं है. इसलिए परेशानी कम नहीं हो रही है.
ड्रोन में दिखा था भेड़िया
अब भेड़िये को पकड़ने वाले जाल में सियार फंस जाने से थोड़ी निराशा भी हुई. क्योंकि इस तरह से पूरी टीम की घंटों की मेहनत बेकार चली गई. वन विभाग के ट्रैकर्स और शॉर्प शूटर्स ने आज तक से की ऑपरेशन को लेकर बातचीत में बताया कि ड्रोन से भेड़िया जैसा कुछ दिखा था. इसके बाद जाल और शार्प शूटर लेकर ढूंढने गए.
4 घंटे के सर्च ऑपरेशन पर फिरा पानी
ड्रोन से जिस इलाके में भेड़िये नजर आए थे. वहां करीब 4 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इतनी देर तक भेड़िये की खोज के बाद वहां जाल में सियार हाथ लगा. इस कारण लोगों को थोड़ी निराशा भी हुई, लेकिन अब एक बार फिर नए सिरे से आदमखोर भेड़ियों की तलाश शुरू की जाएगी. क्योंकि भेड़ियों के आतंक से इलाके के लोग त्राहिमाम हो चुके हैं.