सूरजपुर। मुख्यमंत्री ने लटोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर राकेश कुमार को सस्पेंड करने के निर्देश दिये हैं। बीएमओ डॉ प्रशांत सिंह और प्रभारी शत्रुघ्न भगत को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है। लटोरी के सीएचसी के औचक निरीक्षण पर सीएम पहुंचे थे। स्टॉक रजिस्टर मैंटेन न होने पर कड़ी नाराजगी जताई थी।
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि जनता की स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही के चलते लटोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर राकेश कुमार साव को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बीएमओ डॉ प्रशांत सिंह और प्रभारी शत्रुघ्न भगत को शो कॉज नोटिस दिया गया है। जनहित सर्वप्रथम!