नई दिल्ली। GST काउंसिल की 43वीं बैठक केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अध्यक्षता में हुई. कोरोना और ब्लैक फंगस की चुनौती को देखते हुए बैठक में कई अहम निर्णय लिये गये. 7 महीने के अंतराल में हुई बैठक में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री और केंद्र और राज्य के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.
बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोविड-19 के उपचार और प्रबंधन में आवश्यक महत्वपूर्ण उपकरणों की उपलब्धता बढ़ाने की दिशा में जीएसटी परिषद ने शुक्रवार को कोविड से संबंधित उपकरणों के आयात पर जीएसटी छूट को 31 अगस्त 2021 तक बढ़ाने का फैसला किया है.
वित्त मंत्री ने कहा, ‘कोविड से संबंधित उपकरणों का मुद्दा बैठक का मुख्य एजेंडा रहा और इस पर विस्तृत चर्चा हुई. हालांकि बैठक में कई और मुद्दों को उठाया गया और चर्चा की गई.’