दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। जिले के माता रुक्मणी धनोरा आश्रम के 40 बच्चे फूड प्वॉइजनिंग का शिकार हो गए हैं. इस घटना में 12 बच्चे अभी भी ICU में भर्ती हैं. खबर के अनुसार, 8 वर्षीय बच्ची शिवानी तेलम की गंभीर हालत को देखते हुए उसे इलाज के लिए रेफर किया गया था..लेकिन बच्ची ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
फूड प्वॉइजनिंग से प्रभावित अन्य बच्चों का इलाज बीजापुर जिले के अस्पतालों में जारी है। इनमें से एक बच्चा डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में इलाजरत है, जबकि बाकी बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। घटना के बाद, माता रुक्मणी आश्रम के संस्थापक धर्मपाल सैनी (ताऊजी) बीजापुर अस्पताल पहुंचे…और कहा कि स्थिति गंभीर है…बच्चों के इलाज की प्रकिया जारी है।