रायपुर में कारोबारी से 4 लाख की लूट, मारपीट कर छीना बैग

समता कॉलोनी में स्कूटी सवार कारोबारी को बनाया निशाना

रायपुर। राजधानी रायपुर के समता कॉलोनी में मंगलवार शाम एक कारोबारी से लूट की वारदात हुई। कारोबारी महावीर शर्मा (34) जब स्कूटी से घर लौट रहे थे, तभी तीन युवकों ने उनका रास्ता रोककर बैग छीन लिया, जिसमें करीब 4 लाख 40 हजार रुपये नकद थे। यह घटना शाम करीब साढ़े 7 बजे की है। महावीर शर्मा कंस्ट्रक्शन कंपनी से जुड़े हैं और उस दिन कंपनी से पैसा लेकर अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह कृष्णा एडलैब्स के पास पहुंचे, तीन लड़के बाइक पर आए और उनका पीछा कर रोक लिया।

मारपीट कर लूटा बैग

आरोपियों ने महावीर से बैग छीनने की कोशिश की। जब उन्होंने विरोध किया तो उनसे मारपीट की गई। मारपीट में उन्हें कुछ चोटें भी आई हैं। इसके बाद तीनों आरोपी बैग लेकर मौके से भाग गए। घटना की जानकारी मिलने पर आजाद चौक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी जितेन्द्र ताम्रकार ने बताया कि आरोपियों की पहचान और तलाश की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में जल्द खुलासा होने की बात कह रही है।

Exit mobile version